Corona Vaccine Registration Kaise Kare In Hindi - कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कैसे करे



आज हम जानेंगे की कोरोना वैक्सीन का फर्स्ट पहला डोज का कैसे रजिस्ट्रेशन करे (Corona Vaccine Resistration)

कैसे करे वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन : अगर आपको वैक्सीन लगवाना है तो आपको पहले उसके वैक्सीन के लिए CoWin पर जा कर के आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और अगर आप पास के किसी भी साइबर कैफे पर या दुकान पर जाओगे तो आपसे पैसे लिया जाता है इस लिए मैं आपसे ये बाते शेयर कर रहा हु की आप अपने फोन या लैपटॉप का प्रयोग करते हुए कोरॉन वैक्सीन का पहला डोज कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते है। मैं आपको बता दू अगर आपके पास इतने महंगे फोन है और आपके पास इंटरनेटिक सुविधा है तो क्यों किस दुकान वाले को पैसे देना मैं आपको पूरा स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की आप खुद कैसे रेजस्ट्रेशन कर सकते हो तो आगर आपका कोई दोस्त भी हो तो उसे whatsapp पर शेयर कर के बता दो ऐसे करना है रेसिस्ट्रेशन.

ऐसे करे Corona Vaccine Resistration

सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउजर ओपन कर ले उदाहरण के लिए क्रोम, ओपरामिनी, Google आप कोई भी एक ओपन कर लो उसके बाद आपको उसके सर्च बाक्स में टाइप करना है Corona Vaccine Resistration और फिर सर्च कर देना है आप चाहे तो उसी पर क्लिक कर दीजिए वो पेज ओपन हो जायेगा फिर आपको एक ऐसा पेज दिखेगा 


इसमें आपको दिख रहा होगा Enter Mobile Number आपको उस huमे अपना फोन नंबर डालना है और उसके नीचे लिखा है GET OTP उसपर क्लिक करना है और आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको एक मैसेज आएगा जिसमे आपको एक otp मिलेगा जो की 6 संख्या का होगा 

उसके बाद आप को एक पेज मिलेगा जहा लिखा होगा Register Member आपको उसपर क्लिक करना है
आप जैसे ही उसपर क्लिक करोगे आपको एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको ऐसे दिखेगा
आपको इसमें जो भी कहेगा फिल कर लेना है उसके बाद आप जब पुरा फॉर्म भर दोगे तो आपको ऐसे दिखेगा 
सब भरने के बाद नीचे Register दिख रहा होगा उसी पर क्लिक करना उसके बाद आपका रजिस्टर हो जायेगा और आपको ऐसे दिखेगा


और इसमें आपका सीक्रेट कोड मिल जायेगा जिससे आप अपना वैक्सीन लगवा सकते हो आप चाहे तो एक ही नंबर से 3 लोगो का बुक कर सकते हो।

Post a Comment

और नया पुराने