Cab Driver galat hai ya ldki Full story or Lucknow Thappad kand - कैब ड्राइवर


Lucknow Thappad Kand Puri kahani

Aaj ke video me ham bat karane vale h Lucknow ka viral ho raha ek cabe driver ko pitati ek ladaki ki puri story kya hai. aakhir kyo vo ldki us cabe driver.

आज कल पूरी सोशल मिडिया पर बहुत तेज़ी से हो रहा वायरल एक विडियो जिसमे आप देख रहे होंगे एक लडकी एक लडके को सरेआम बिच रोड पर थप्पड़ माँरे जा रही है आखी कार उस वायरल विडियो में किसकी गलती है आज के पोस्ट में आप पूरी जानकारी पाएंगे की आखिर वो लड़की लडके को क्यों मरी और किसकी गलती थी उस विडियो में !

Full Story of Lucknow Thappad Kand 

अगर आपको साडी जानकरी जल्द जल्द में चाहिए तो आप निचे की विडियो पर क्लिक कर के जान सकते है और आपको बता दे की इस विडियो में लडकी की ही गलती है जो की आपको विडियो पूरा देखते ही पता चल जायेगा 


Lucknow Cab Driver Beating Case: लखनऊ में कैब ड्राइवर की पिटाई के मामले में थाना इंचार्ज समेत उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को सजा मिल गई है. तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कैब ड्राइवर की पिटाई के मामले में थाना इंचार्ज समेत उप निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को सजा मिल गई है. तीनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच अब एडीसीपी सेंट्रल जोन चिरंजीवी नाथ सिन्हा को दी गई है. इस बीच आरोपी लड़की और ड्राइवर के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

ट्रैफिक रेड लाइट पर थप्पड़ कांड के बाद कृष्णानगर थाना इंचार्ज महेश दुबे, उप निरीक्षक मन्नान और चौकी इंचार्ज भोला खेडा हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है. थाना इंचार्ज पर अपने उच्च अधिकारियों को मिसगाइड करने का आरोप था, जबकि चौकी इंचार्ज पर कैब ड्राइवर ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.

एक-दूसरे पर लगाए थे ये आरोप

आपको बता दें कि चौकी इंचार्ज और थाना इंचार्ज में थप्पड़ कांड के बाद से विवाद था. दोनों एक-दूसरे पर जानकारी न देने का आरोप लगा रहे थे. क्राइमतक की खबर के मुताबिक, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेश दुबे ने कहा था कि उनकी गैर मौजूदगी में भोलाखेड़ा के चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव ने कैब ड्राइवर से गाड़ी छोड़ने की एवज में रिश्वत ली. 

वहीं, चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर पर ही आरोप लगा दिये है. चौकी इंचार्ज ने कहा है कि वह खुद को बचाने के लिए मुझे झूठा फंसा रहे हैं. चौकी इंचार्ज हरेंद्र यादव ने कहा था कि देर रात इंस्पेक्टर महेश दुबे का फोन आया कि बात हो गई है गाड़ियां छोड़ दो, उनके कहने पर वैगन-आर कैब को मैंने दूसरे दिन सआदत से सुपुर्दगीनामा करवाकर उसके हवाले कर दिया

लड़की ने दी थी ये सफाई

कैब ड्राइवर की पिटाई करने की आरोपी लड़की ने बुधवार को अपनी सफाई दी थी. पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज होने के बाद लड़की सामने आई और कहा कि मैंने अपनी सुरक्षा में युवक को पीटा था. इसके साथ ही लड़की ने कहा कि मुझे हार्ट की प्रॉब्लम है, किडनी की भी प्रॉब्लम है, ब्रेन की भी प्रॉब्लम है.

ड्राइवर का दावा- लड़की है पुलिस की मुखबिर

इससे पहले कैब ड्राइवर ने दावा किया था कि थप्पड़ मारने वाली लड़की पुलिस की मुखबिर है. कैब ड्राइवर की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया कि लड़की के मुखबिर होने की बात खुद कृष्णा नगर थाने की पुलिस ने बताई थी. इसके साथ ही कैब ड्राइवर ने कहा था कि पुलिस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद मुझे छोड़ा था.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. शुरुआत में कैब ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था, लेकिन 2 अगस्त को जब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा तब सच सामने आया. इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ लूट और मारपीट करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.



Conclusion निष्कर्स :  तो आज के पोस्ट में हमने लिच्क्नो थप्पड़ कांड की पूरी जानकरी ली की आखिर कर किसकी गलती थी और वो लडकी उस कैब ड्राईवर को क्यों मर रही थी और हमने वो पूरी वायरल विडियो भी देखा 
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ साझा करे !

Thank You !

 

Post a Comment

और नया पुराने