Neeraj Chopra Gold medal - नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक


Neeraj Chopra Win Gold medal नीरज चोपड़ा रचा इतिहास और 100 बाद आया पहला स्वर्ण पदक भारत

भारत के एक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में रच दिया इतिहास। आपको बता दे नीरज ने जैवलिन थ्रो (Athletics Javelin Throw) प्रतियोगिता में भारत को टोक्यो ओलंपिक में पहला सवर्ण पदक (Gold Medal Neeraj Chopra) दिलाया आपको बता दे क्वालिफाइंग राउंड के तरह ही इन्होंने फाइनल में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया और आपको जानकर हैरानी होगी की इन्होंने ही भारत को एथलेटिक्स में मेडल का 100 साल का रिकॉर्ड भी थोड़ा (Olympic Gold Medal After 100 Years) और भारत 100 साल के इंतजार को भी पूरा किया और फाइनली गोल्ड मेडल ले आया । हम आपको बता दे नीरज चोपड़ा ने आपने फाइनल मैच में अपना पहला थ्रो जो की था वो 87.03 मीटर का था जो की यही कारण था की भारत में लोगो के मन में गोल्ड मेडल की उम्मीद जगी और इसके बाद जब उन्होंने दूसरा थ्रो फेका तब वो 87.58 मीटर की दूरी पर फेका और गोल्ड मेडल आपने नाम किया।


जैवलिन थ्रो क्या होता है। (What Is Athletics Javelin Throw)

भाला फेंक एक ट्रैक और फील्ड इवेंट है जहां भाला, लगभग 2.5 मीटर (8 फीट 2 इंच) लंबा भाला फेंका जाता है। भाला फेंकने वाला एक पूर्व निर्धारित क्षेत्र के भीतर दौड़कर गति प्राप्त करता है। भाला फेंकना पुरुषों के डिकैथलॉन और महिलाओं के हेप्टाथलॉन दोनों की एक घटना है। अगर आपको समझ में नहीं आया तो आसन भाषा में आपको बता दे इसमें एक भला होता है जिसे आपको फेकना रहता है। आपको याद हो तो बता दे बाहुबली में आपने देखा होगा कितने जगह पर भले को फेकने का सीन दिखाया गया है। 

भारत का अब तक का 7 मेडल (India's 7 Medals so Far)

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ये पहला स्वर्ण पदक नीरज चोपड़ा और इसके इलावा भी 2 सिल्वर मेडल और 4 कांस्य सहित पूरे कुल 7 मेडल जीत चुका है। और आपको याद ही होगा जल्द ही भारत के तरफ से मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन (Weight Lifting)  और रवि दहिया कुश्ती में और सिल्वर मेडल जीता और साथ ही आपको बता दे पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया, लवलीन और भारतीय हाकी टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता।

निष्कर्स : आज के पोस्ट में हमने जाना की नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण पदक और हमने ये भी जाना की जेवलिन थ्रो क्या होता है ! इसमें भला जो है उसका लम्बाई कितना होता है और हमने ये भी देखा की भारत में अब तक कितने मैडल आ चुके है और किन किन के द्वारा आया है. तो अगर आपको यह पोस्ट पढ़ के अच्छा लगा तो कमेंट में बता सकते है!


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने